PATNA : रांची पटना वंदे भारत के बाद अब झारखंड के दूसरे बड़े शहर टाटानगर से पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने का इंतजार है। जिसको लेकर दक्षिण मध्य रेलवे ने बड़ी जानकारी साझा की है। ईसीआर ने ट्रेन के पहले ट्रायल रन और उसके संभावित टाइम टेबल को जारी कर दिया है।
रविवार को होगा ट्रायल रन
दक्षिण पूर्व रेलवे ने कहा है कि टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल रन 8 सितंबर को होगा. दक्षिण पूर्व रेलवे ने कहा है कि संभावत: ट्रेन सुबह छह बजे से टाटानगर से खुलेगी और दिन के 1 बजे पटना पहुंच जाएगी. फिर पटना से दोपहर 2 बजे यह ट्रेन खुलेगी और उसी दिन रात 10 बजे टाटानगर पहुंचेगी.
गया-जहानाबाद मार्ग से होगा परिचालन
टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस टाटानगर स्टेशन से खुलने के बाद पुरुलिया, अनारा, भोजुडीह, महुदा, गोमो, कोडरमा, गया, जहानाबाद होते हुए पटना तक जायेगी. दक्षिण पूर्व रेलवे ने बताया है कि यह ट्रेन टाटा से पटना की यात्रा 7 घंटे में पूरी करेगी. टाटा से पटना के बीच चलने वाली टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भारत की 64वीं वंदे भारत ट्रेन होगी.
पीएम मोदी 15 सितंबर को दिखाएंगे दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी
दक्षिण पूर्व रेलवे के चीफ रोलिंग स्टॉक इंजीनियर प्रसुन चक्रवर्ती ने कहा है कि 63वीं और 64वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं. पीएम मोदी जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन से 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. ट्रेन के रैक जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन पहुंच चुके हैं.