PATNA : बिहार के हाई स्कूल और प्लस टू स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक सावधान हो जाएं। अगर कोई शिक्षक स्कूल जाने में फांकी मारते हैं तो अब उनकी खैर नहीं। जल्द ही शिक्षा विभाग का उड़दस्ता धावा बोलेगा और उनके खिलाफ एक्शन लेगा।
15 अगस्त के बाद कभी भी आ सकता है जांच दल
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के निरीक्षण का आदेश दिया है। निरीक्षण के दौरान स्कूल में संचालित प्रयोगशाला, उपकरण, बेंच-डेस्क की स्थिति की भी जांच होगी। अभी सरकार ने हाल ही में इन सामानों के लिए लगभग 4 अरब की राशि स्कूलों को भेजी है। लेकिन भी अधिकतर जगहों से खरीदारी की रिपोर्ट जमा नहीं की गयी है। 15 अगस्त के बाद कभी भी जांच दल स्कूलों में धावा बोल सकता है। जांच के लिए अलग-अलग टीम बनायी जाएगी जिसकी निगरानी मुख्यालय स्तर से की जाएगी।

प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में पकड़े जा चुके हैं फांकीबाज मास्टर
चार दिन पहले भी प्राथमिक शिक्षा निदेशक के आदेश पर पूरे बिहार के प्राथमिक और मध्य विद्यालय की औचक जांच करायी गयी थी, जहां बड़ी संख्या में शिक्षक गैरहाजिर मिले थे। इसके बाद 13 अगस्त को विभाग ने गायब सैकड़ों शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश जारी किया था।