बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भारत की बेटियों ने बांग्लादेश की बजा दी बैंड, वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत

भारत की बेटियों ने बांग्लादेश की बजा दी बैंड, वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत

Desk: कीवी से करारी हार के बाद खेल प्रेमियों के बीच फैली हताशा के बीच एक अच्छी खबर है. भारत की बेटियों ने बांग्लादेश की बैंड बजा दी है. आईसीसी महिला टी20 विश्व कप ग्रुप ए मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 18 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. 

सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्ज की उम्दा पारियों के बाद पूनम यादव की फिरकी के जादू से भारत को यह जीत मिली. 39 रनों की जोरदार पारी खेलने वाली शेफाली वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. भारत ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से हराया था.

भारत के 143 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम लेग स्पिनर पूनम यादव (18 रन पर तीन विकेट), तेज गेंदबाज शिखा पांडे (14 रन पर दो विकेट) और अरुंधति रेड्डी (33 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 124 रन ही बना सकी.

बांग्लादेश की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज निगार सुल्ताना ने सर्वाधिक 35 रन बनाए, जबकि सलामी बल्लेबाज मुर्शिदा खातून ने 30 रन की पारी खेली.





Suggested News