बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

तेज आंधी बारिश से अस्त व्यस्त हुई राजधानी, कई जगहों पर गिरा पेड़, पुलिस मुख्यालय में उड़ा छज्जा

तेज आंधी बारिश से अस्त व्यस्त हुई राजधानी, कई जगहों पर गिरा पेड़, पुलिस मुख्यालय में उड़ा छज्जा

PATNA : राजधानी पटना में मौसम विभाग के जारी अलर्ट के बाद बिगड़े मौसम के मिजाज ने सबको चौका दिया है. अचानक तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई. इस आंधी बारिश से राजधानी पटना के कई इलाकों में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कही बड़े बड़े पेड रोड पर गिर गए तो कही सरकारी कार्यालयों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है. 

इसी कड़ी में पटना के गांधी मैदान के नजदीक स्थित पटना पुलिस कार्यालय में मौजूद रेल एसपी कार्यालय और सिटी एसपी टाउन का कार्यालय आंधी की चपेट में आ गया. जिसके कारण बुरी तरह सेडिंग और कार्यालय की दीवार क्षतिग्रस्त हो गए हैं. दरअसल पटना पुलिस कार्यालय के अंदर मौजूद रेल एसपी के कार्यालय और अन्य विभागों के कार्यालय में मेंटेनेंस का कार्य चल रहा था. 

तभी अचानक तेज हवाएं चलने लगी और रेल एसपी कार्यालय के ठीक ऊपर छज्जे पर चल रहे मेंटेनेंस कार्य में लगे अल्बेस्टर उड़कर सीधे सिटी एसपी टाउन के कार्यालय के ऊपर जा गिरा. जिससे रेल एस पी कार्यालय के ऊपर छज्जे पर लगे इट के टुकड़े भी इस आंधी बारिश के कारण टूट टूट कर नीचे गिरने लगे. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. 

पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट 


Suggested News