अनोखे अंदाज में फिर दिखे तेजप्रताप, हलवाई बनकर पहले जलेबी बनाई फिर बेची

डेस्क... राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं। कभी भगवान कृष्ण तो कभी शिव के अवतार में दिखने वाले तेज प्रताप कभी साइकिल चलाते हैं तो कभी घुड़सवारी करते दिखते हैं। कभी मिठाई बनाते हैं तो कभी शंख बजाते हैं। ताजा मामला हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने के बाद दिखा, जहां एक दुकान पर वो जलेबी बनाते नजर आए।
चुनाव के बाद पहली बार अपने विधानसभा हसनपुर पहुंचे तेजप्रताप अचानक एक मिठाई की दुकान पर रूक कर जलेबी बनाने लगे। उनके इस अंदाज को देखने के लिए देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। इस दौरान उन्होंने जलेबी बनाई और बनाने के बाद उसकी बिक्री भी की।
बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान जब हसनपुर में प्रचार में जुटे थे, तब भी तेजप्रताप गांव में कभी क्रिकेट तो कभी बैलगाड़ी चलाते नजर आए थे। हसनपुर पहुंचने पर तेजप्रताप जनता के बीच पहुंचे और उनका हाल भी जाना। उनकी प्राथमिकता हसनपुर में विकास की है और यहां के युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए लगातार काम भी करेंगे।