बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

तेजस्वी के खिलाफ तेज हुई दलित सियासत, विरोधियों ने राघोपुर में ही घेरा

तेजस्वी के खिलाफ तेज हुई दलित सियासत, विरोधियों ने राघोपुर में ही घेरा

PATNA:  वैशाली जिले के राघोपुर थाने के मलिकपुर में भूमि विवाद के बाद दलितों के घर को आग के हवाले कर देने के मामले ने सियासी रंग लेना शुरू कर दिया है।गुरुवार को बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी पीड़ित दलित परिवार के सदस्यों से मिलकर उनका पक्ष जाना एवं उनको भरोसा दिलाया कि न्याय के साथ विकास की सरकार में किसी से कोई ज्यादती नही होने वाली है। उन्होंने तत्काल ही वैशाली के जिलाधिकारी से फोन पर बात कर पीड़ित परिवारों के लिए समुचित मुआवज़ा एवं प्रशासनिक मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया। चौधरी ने वहां उपस्थित संबंधित थाना प्रभारी को यह निर्देश दिया कि पीड़ित परिवार को समुचित सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाए ताकि इनके अंदर व्याप्त भय का माहौल खत्म हो।

TEJASHVI-SURROUNDED-BY-OPPONENT-IN-HIS-OWN-CONSTITUENCY2.jpg

 दरअसलइस क्षेत्र के विधायक बिहार के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव हैं। बीते सोमवार को यहां भूमि विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक घर में आग लगा दी थी। आग की लपटों ने कई घरों को अपने आगोश में ले लिया था। इस घटना में लगभग 10 लाख की संपत्ति के नुकसान की बात कही जा रही है। सभी पीडि़त दलित समुदाय के बताये जा रहे हैं। घटना के संबंध में एक पक्ष के बिंदेश्वर पासवान ने बताया कि पिछले सात वर्षों से सिकिल राय से उसका भूमि विवाद चल रहा था। भूमि विवाद का केस लगभग फाइनल होने वाला है। सोमवार को उसी केस की तारीख के लिए चंद्र विजय पासवान हाजीपुर गए थे जहां मोतीलाल राय से कहासुनी हो गई। उसी बात को लेकर दूसरे पक्ष के लोग आक्रोश में आ गए। आगजनी की इस घटना के बाद सभी पीडि़त परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए हैं। किसी के पास कुछ नहीं बचा। अशोक चौधरी के साथ विधान पार्षद दिलीप चौधरी रामचंद्र भारतीजदयू नेता  मनोज उपाध्याय रंजीत झाकुमार प्रिंसजदयू के वैशाली जिलाध्यक्ष रॉबिन कुमार सिन्हा एवं युवा जदयू के वैशाली जिलाध्यक्ष सुभाष प्रसाद सिंह भी मौजूद थे।

Suggested News