बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

तेजस्वी का सीएम नीतीश पर 'मॉर्निंग' अटैक, कहा- बेरोजगारी पर कुछ क्यों नहीं बोलते?

तेजस्वी का सीएम नीतीश पर 'मॉर्निंग' अटैक, कहा- बेरोजगारी पर कुछ क्यों नहीं बोलते?

पटना : नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी को लीड कर रहे तेजस्वी यादव फिर से बिहार की सियासत में कमबैक कर लिया है. तेजस्वी यादव एक बार फिर से सीएम नीतीश पर लगाता हमला कर रहे हैं.

तेजस्वी यादव ने सोमवार की सुबह सुबह ही ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार को बिहार में बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरा है. तेजस्वी यादव ने मंगलवार की सुबह ट्वीट किया है कि 'बिहार की जनादेश चोरी वाली ट्रबल इंजन सरकार के जनविरोधी निर्णयों के कारण लाखों बेरोज़गार युवा साथी दर-दर की ठोकरें खा रहे है।क्या आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मोदी जी बतायेंगे कि उन्होंने बिहार को बेरोज़गारी का मुख्य केंद्र क्यों बनाया? वो कभी बेरोज़गारी पर कुछ क्यों नहीं बोलते? '

आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने रविवार को भी मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड मामले को लेकर ट्वीट कर सीबीआई और सीएम नीतीश कुमार पर कई गंभीर सवाल उठाए थे.

तेजस्वी यादव ने कल ट्वीट कर यह कहा था कि 'कोर्ट ने कहा CBI जाँच अधिकारी का transfer ना करें। CBI ने ठेंगा दिखाते हुए किया। मुज़फ़्फ़रपुर बलात्कार कांड राजनीतिक नहीं बल्कि मानवीय मुद्दा है। कैसे अनाथ लड़कियों के साथ सत्ता संपोषित व संरक्षित सामूहिक दुष्कर्म किया जाता रहा और CM उसे लगातार फंड करते रहे? उसके घर जाते रहे? '

Suggested News