बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दिल्ली हिंसा पर बोले तेजस्वी यादव, कहा- भारतवासियों को वतन की साझा मुहब्बत ही जोड़ती है

दिल्ली हिंसा पर बोले तेजस्वी यादव, कहा- भारतवासियों को वतन की साझा मुहब्बत ही जोड़ती है

पटना : दिल्ली में हिंसा के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लोगों  से अपील की है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा है कि दिल्ली के नागरिकों से अपील करता हूँ कि किसी भी कीमत पर आपसी सौहार्द और भाईचारे की रक्षा करें। 

तेजस्वी यादव ने आगे लिखा है कि  भगवान राम, बुद्ध, गुरुनानक, ख्वाजा ग़रीब नवाज़, गाँधी और अंबेडकर के देश में नफ़रत और हिंसा के पैरोकारों की कोई जगह नही है. हम भारतवासियों को वतन की साझा मुहब्बत ही जोड़ती है।.

आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन एक्ट के नाम पर दिल्ली की सड़कों पर शुरू हुआ बवाल अभी तक थमा नहीं है. पिछले तीन दिनों में देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा हुई है, जिसमें अभी तक 20 लोगों की जान चली गई है.

 बुधवार सुबह भी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में हिंसक प्रदर्शन हुआ, यहां पर कुछ उपद्रवियों ने एक दुकान में आग लगा दी. हिंसा के माहौल के बीच अरविंद केजरीवाल ने अपील की है कि दिल्ली में हिंसा प्रभावित इलाकों में सेना की तैनाती होनी चाहिए.

Suggested News