बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर दागे बैक टू बैक कई सवाल, कहा बिहार के युवाओं को हल्के में मत लीजिए सरकार

तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर दागे बैक टू बैक कई सवाल, कहा बिहार के युवाओं को हल्के में मत लीजिए सरकार

पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी बेरोजगारी यात्रा को 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया है. तेजस्वी यादव ने आज पार्टी कार्यालय में बताया कि  4 जिलो में इस यात्रा में भारी भीड़ जुटी है. 

तेजस्वी यादव ने कहा कि कई युवाओ ने बॉयोडाटा भी हमलोगों को दिया है. इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी यात्रा हटाओ अभियान से जुड़ने के लिए पार्टी की तरफ से मिस्ट कॉल  कैंपेने चलाया  है.  इसके लिए राजद ने ये नंबर 9334302020 जारी किया है.

जवाब देने से भाग रही है सरकार
तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार से हमने सवाल पूछे थे लेकिन जवाब अबतक नहीं मिला है. नीतीश सरकार ने बिहार के नौजवानों को हल्के में लिया है. तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश से 10 सवाल किया है. 

पहला सवाल पूछा कि सरकार बताए कि 15 साल बाद भी बिहार में IT कंपनी क्यों नहीं आ सकी. तेजस्वी यादव फिर पूछा कि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग क्यों नहीं लग सकते जबकि यहां अपार संभावना है?

तीसरा सवाल- बिहार में  मछली उत्पादन बढ़ाकर क्यो नही जिलावार मछली बाजार लगवा सकते

चौथा सवाल- बिहार में उद्योग कलस्टर वाइज क्यो नहींलगा सकते,डेयरी उद्योग क्यों नही लगा सकते,यहां के उत्पाद दूसरे देश मे क्यों नहीं भेजा जा सकता?

छठा सवाल-लघु उद्योग और हस्तकरघा उधोग क्यों नहीं लगा?

7-पर्यटन की असीम संभावना फिर भी पर्यटन कारोबार में क्यों नहीं बढ़ा ?


8 सरकारी पदों के रिक्त पदों पर नियुक्ति क्यो नही हो रही?


9- भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी क्यों नही बनाती सरकार तेजस्वी ने आरोप लगाया कि ,bpsc हो रही हैं बड़ी गड़बड़ी?


10-तेजस्वी यादव ने सरकार से पूछा है कि डोमिसाइल नीति की मांग सरकार क्यों नहीं मान रही है?



Suggested News