बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

तेजस्वी ने शुरू की अपनी नई फौज के साथ मीटिंग, नए जिलाध्यक्षों को बताएंगे चुनाव का पूरा खेला

तेजस्वी ने शुरू की अपनी नई फौज के साथ मीटिंग, नए जिलाध्यक्षों को बताएंगे चुनाव का पूरा खेला

पटना : चुनावी साल को देखते हुए आरजेडी फुल एक्टिव मोड में दिख रही है.काफी वक्त से जिलाध्यक्षों की लटकी सूची को तेजस्वी की अगुवाई में जारी कर दिया गया है.

नये जिलाध्यक्षों के साथ आज तेजस्वी यादव ने अपनी मीटिंग शुरू कर दी है. नेता प्रतिपक्ष  तेजस्वी यादव के साथ प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, शिवानंद तिवारी समेत राजद के बड़े नेता बैठक में मौजूद हैं.

चुनावी साल को देखते हुए तेजस्वी यादव नये जिलाध्यक्षों को चुनावी टिप्स के साथ चुनाव की तैयारियों के बारे में बात करेंगे. आपको बता दें कि इस बार राजद ने अपने पुराने लीग से हटकर पहली बार राजद के जिला संगठन में यादवों और मुस्लिमों की बहुलता को कम करते हुए अन्य वर्गों को जोडऩे का प्रयास किया गया है.

 एससी-एसटी वर्ग के आठ लोगों को कमान सौंपी गई है, जबकि अति पिछड़े वर्ग से 14 लोगों को शामिल किया गया है. इस तरह 50 में से कुल 49 जिलों में अध्यक्षों की सूची जारी कर दी गई है.

पटना से देवांशु की रिपोर्ट


Suggested News