बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

तेजस्वी के साथ आने पर बोले चिराग पासवान, कहा आशीर्वाद यात्रा मेरी पहली प्राथमिकता है

तेजस्वी के साथ आने पर बोले चिराग पासवान, कहा आशीर्वाद यात्रा मेरी पहली प्राथमिकता है

PATNA : दिल्ली में शरद यादव से मिलने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा की लोजपा में चाहे कितना भी हेर फेर हुआ हो. लेकिन लीडर चिराग पासवान ही है. उन्होंने यह भी कहा की हमारी इच्छा है की चिराग और तेजस्वी एक साथ आ जाये. इसके बाद पटना में आज चिराग पासवान ने कहा की अगर मेरे अभिभावक मुझे लीडर मानते है तो इससे अधिक गर्व की बात मेरे लिए क्या होगी. 

उन्होंने कहा की वे मेरे पिता और नेता रामविलास पासवान के सहयोगी और साथी रहे हैं. दोनों की मित्रता लम्बे समय तक अच्छी रही है. चिराग ने कहा की लालू और रामविलास पासवान ने एक साथ काम किया है. ऐसे में उनका प्रोत्साहित करनेवाला बयान प्रसन्न करनेवाला है. 

चिराग और तेजस्वी के साथ आने पर उन्होंने कहा की मैं उनकी भावना का सम्मान करता हूँ. लेकिन आज की तारीख में मेरी प्राथमिकता आशीर्वाद यात्रा है. मेरा पूरा ध्यान अभी इस यात्रा है. ये जो अपार जनसमर्थन मिल रहा है. बड़ी जिम्मेदारी मेरी कंधे पर है. जो महिलाएं और युवा आशीर्वाद यात्रा में आ रहे है. इसलिए उनकी समस्या दूर करना जरुरी है.

पटना से रंजन की रिपोर्ट  


Suggested News