बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बड़े भाई के मारपीट विवाद पर तेजस्वी ने कर दिया साफ - सही समय आने पर लेंगे सही निर्णय

बड़े भाई के मारपीट विवाद पर तेजस्वी ने कर दिया साफ - सही समय आने पर लेंगे सही निर्णय

PATNA : बिहार में राजद इफ्तार पार्टी के दौरान लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव द्वारा अपनी पार्टी के एक नेता की पिटाई किए जाने के बाद उपजे विवाद के बाद पहली बार तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतक्रिया दी है। तेजस्वी यादव ने साफ कर दिया है कि इस मामले में उन्होंने दोनों पक्षों से बातचीत की है और उचित समय पर  उचित निर्णय लिया जाएगा। 

तेजस्वी ने कहा कि इफ्तार वाले दिन हुए घटना के लेकर हमने उस लड़के को बुलाकर बात की थी। साथ ही तेज प्रताप से भी बात की गई थी। तेजस्वी ने कहा कि मेरी कार्यशैली कैसी है, इससे सभी वाकिफ हैं। सही समय पर सही निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने तेज प्रताप द्वारा प्रेस वालो को नोटिस दिए जाने को लेकर कहा इसमें डरने की जरुरत उन्हें है, जिन्होंने कोई गलती की हो।

बिहार के पुलों को लग गई नजर 

इस दौरान सुल्तानगंज में गंगा नदी पर बन रहे पुल अगुवानी के सुपर स्ट्रक्चर के गिरने को लेकर तेजस्वी ने कहा कि बिहार के पुलों को नजर लग गई है। कभी पुल चोरी हो जाता है, कभी पुल गिर जाता है। तेजस्वी ने इस दौरान कहा कि सुल्तानगंज में पुल गिरने की जो घटना हुई है, उसकी निश्चित रूप से जांच होनी चाहिए।


Suggested News