बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

तेजस्वी ने फिर दिया कुशवाहा को महागठबंधन में शामिल होने का न्योता

तेजस्वी ने फिर दिया कुशवाहा को महागठबंधन में शामिल होने का न्योता

PATNA : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को एकबार फिर आरएलएसपी अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा को महागठबंधन में शामिल होने का न्योता दिया। तेजस्वी ने कहा कि कुशवाहा को एनडीए में उपेक्षित किया जा रहा है। बीजेपी उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उपेन्द्र कुशवाहा जी एक बड़े सामाजिक समूह का प्रतिनिधित्व करते है लेकिन उस वर्ग से किसी को भी कैबिनेट मंत्री नहीं बनाया गया। तेजस्वी रविवार को बापू सभागार में कानू समाज के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। तेजस्वी ने उपेन्द्र कुशवाहा की तारीफ में पुल बांधते हुए कहा कि कहा कि कुशवाहा जी की काबिलियत को बीजेपी ने कभी भी तवज्जों नहीं दिया। 

TEJASHWI--RENEWED-HIS-INVITATION-TO-JOIN-MAHAGATHBANDHAN--TO-KUSHWAHA2.jpg

उपेन्द्र कुशवाहा सामाजिक न्याय की धारा से आते है इसलिए उन्हें गोडसे-गोलवलकर और गांधी-अंबेडकर की दो धाराओं में से एक को चुनना होगा। बीजेपी  संविधान को ख़त्म कर रही जिससे आरक्षण स्वतः ही समाप्त हो जाएगा। तेजस्वी ने उपेन्द्र कुशवाहा से अपील की वे संविधान और आरक्षण बचाने की लड़ाई में उचित निर्णय लें। गौरतलब है कि केन्द्रीय राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा एनडीए से नाराज बताए जा रहे हैं। कई बार उन्होंने नाराजगी को व्यक्त भी किया है। अब देखने वाली बात होगी की उपेन्द्र कुशवाहा इस पर क्या फैसला लेते हैं।

Suggested News