बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

एनएमसीएच को लेकर तेजस्वी का सीएम नीतीश पर अटैक, अस्पतालों में मछली तैरे या मगरमच्छ...सरकार को थोड़े फर्क पड़ता है?

एनएमसीएच को लेकर तेजस्वी का सीएम नीतीश पर अटैक, अस्पतालों में मछली तैरे या मगरमच्छ...सरकार को थोड़े फर्क पड़ता है?

PATNA : एनएमसीएच में बारिश का पानी घुसने और उसमें मछली तैरने की तस्वीर आने के बाद इस पर सियासत शुरु हो गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसको लेकर नीतीश सरकार पर तंज कसा है।

तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि मानसून में बिहार के अस्पतालों में मछली तैरे या मगरमच्छ, सरकार को थोड़े फ़र्क़ पड़ता है? बिहार की गंभीर रूप से बीमार स्वास्थ्य सेवा को ख़ुद इलाज, दवाओं और दुआओं की आवश्यकता है।

उन्होंने आगे कहा कि सरकार की कोई ज़िम्मेवारी नहीं क्योंकि मानसून है तो परेशानी,नहीं है तो चमकी बुखार।

बता दें कि मानसून की पहली जोरदार बारिश में ही एनएमसीएच के वार्डों और आईसीयू में पानी घुस गया है। घुटने भर पानी में भी लोग ईलाज कराने को मजबूर हैं। अस्पताल प्रशासन वार्डों से पानी निकालने में लगा है।

जलजमाव के कारण एनएमसीएच के आईसीयू को बंद करना पड़ा है। बताया जा रहा है कि आईसीयू को अब दूसरे जगह शिफ्ट किया जाएगा।

Suggested News