चेन्नई के लिए रवाना हुए तेजस्वी यादव, तमिलनाडु के सीएम से होगी मुलाकात, जानिए क्या है बेहद खास कारण

पटना. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बुधवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के जन्मदिन में शामिल होंगे. वे चेन्नई में आयोजित कार्यक्रम में बुधवार शाम शामिल होंगे. कहा जा रहा है कि तेजस्वी के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी स्टालिन ने अपने जन्मदिन समारोह में चेन्नई आने के लिए आमंत्रित किया था. बिहार में चल रहे बजट सत्र में नीतीश कुमार को विधानसभा और विधान परिषद दोनों जगहों पर जवाब देना था इसलिए वे चेन्नई नहीं जा रहे हैं.

संयोग से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन दोनों का ही जन्मदिन एक मार्च को है. ऐसे में दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री का ज्म्न्दीन एक दिन होने से तेजस्वी यादव ने दोनों को बधाई दी. वहीं वे तमिलनाडु जाकर स्टालिन के जन्मदिन समारोह में शामिल होंगे. यह पहला मौका होगा जब स्टालिन के जन्मदिन समारोह में तेजस्वी सहित कई अन्य नेता शामिल होंगे. माना जा रहा है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले विपक्षी दलों की ओर से बेहतर समन्वय स्थापित करने की पहल के तहत स्टालिन ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया है. हालांकि इसे पूरी तरह से गैर राजनीतिक बताया गया है. 

इसके पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार और तमिलनाडु के सीएम स्टालिन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट कर जन्मदिन की बधाई दी. दोनों नेताओं को उनके दल के साथ ही कई अन्य प्रतिद्वंद्वी दलों के नेताओं की ओर से भी जन्मदिन की बधाई दी गई. 

Nsmch
NIHER