बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

तेजस्वी यादव ने राज्यपाल से की मुलाकात, गिरती शिक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार पर बोला हमला

तेजस्वी यादव ने राज्यपाल से की मुलाकात, गिरती शिक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार पर बोला हमला

PATNA : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात की। उन्हें राज्य की गिरती शिक्षा व्यवस्था से अवगत कराया। तेजस्वी ने बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर हमला बोलते हुए कहा कि रिजल्ट में लगातार गड़बड़ी हो रही है, परेशान छात्र सड़क पर हैं। लेकिन सरकार जिम्मेवार अधिकारी पर कार्रवाई नही कर रही है। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बोर्ड अध्यक्ष नीतीश के चहेते अधिकारी हैं इसलिए उन पर कार्रवाई नही हो रही है।

TEJASHWI--YADAV-MET-THE-GOVERNOR-ATTACK-ON-GOVERNMENT-FALLING-EDUCATION-SYSTEM2.jpg

आरसीपी पर निशाना

 तेजस्वी ने कहा कि आनंद किशोर भी आरसीपी टैक्स का भुगतान करते हैं। जबतक आरसीपी टैक्स बंद नहीं होगा तब तक स्थिति में सुधार नही होगा। शराबबंदी में बदलाव की चर्चा को लेकर तेजस्वी ने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे चाचा पलटू मार हैं, हमेशा पलटी मारते रहते हैं। तेजस्वी ने कहा कि आरजेडी के दावत-ए-इफ्तार के लिए राज्यपाल और सीएम के साथ ही सभी राजनैतिक दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। गौरतलब है कि आरजेडी ने बुधवार का इफ्तार का आयोजन किया है।

Suggested News