बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

तेजस्वी बोले- दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के पास बिहार में अपना कोई चेहरा नहीं... बीजेपी को चिंतन करनी चाहिए

तेजस्वी बोले- दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के पास बिहार में अपना कोई चेहरा नहीं... बीजेपी को चिंतन करनी चाहिए

PATNA: सीएम नीतीश के अगुआई में 2020 का विधानसभा चुनाव लड़ने की अमित शाह की घोषणा के बाद बिहार में सियासत तेज है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसको लेकर बीजेपी पर हमला बोला है। पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि अमित शाह का बयान हमने न देखा है और न ही सुना है। ये उनके घर का मसला है। उन्होंने कहा कि जो पार्टी अपने आप को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी मानती है उसके पास बिहार में कोई चेहरा नहीं है। बीजेपी के लोगों को चिन्तन करना चाहिए आखिर क्यों उनके पास चेहरा नहीं है।

तेजस्वी ने कहा कि बिहार उपचुनाव में हमारी जीत होगी। बिहार में कोई काम नहीं हो रहा है। देश में आर्थिक मंदी है। बिहार में अपराध बढ़ा है। बिहार को विशेष पैकेज नहीं मिला। बिहार की जनता एनडीए से उब चुकी है। 

उन्होंने कहा कि पटना जलजमाव को लेकर नीतीश कुमार ने अधिकारियों पर जो कार्रवाई की है, वो बस आईवास है। अगर सही ढ़ंग से कार्रवाई होती तो सीएम इस्तीफा देने जाते। नगर आयुक्त ने डेढ़ महीने पहले इस्तीफा क्यों दिया। उन्होंने कहा कि नगर निगम में करीब 500 करोड़ का घोटाला हुआ है और नीतीश कुमार इस खेल के सरदार हैं।


Suggested News