बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सीएम नीतीश के इस फैसले से खुश हैं तेजस्वी यादव, बोले- बस दुकानदारों को तकलीफ न दें

सीएम नीतीश के इस फैसले से खुश हैं तेजस्वी यादव, बोले- बस दुकानदारों को तकलीफ न दें

पटना :  रांची में तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव से मिलकर पटना लौट आए हैं. पटना एयरपोर्ट पर न्यूज4नेशन से बातचीत करते हुए बिहार में पान मसाला, गुटखा पर बैन लगने पर बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में पान मसाला, गुटखा बैन हुआ है ये ठीक है. लेकिन बिहार की जनता भ्रष्टाचार, अपराध, चमकी बुखार पर भी बैन चाहती है. नीतीश सरकार ने बिहार में शराबबंदी की, लेकिन मौजूदा वक्त में क्या स्थिति है. शराब की होम डिलीवरी हो रही है.

 बिहार में पान मसाला, गुटखा करना ठीक है. पर सरकार पान मसाला, गुटखा से जुड़े छोटे दुकानदारों को तकलीफ न दें.आगे तेजस्वी यादव ने बताया कि लालू यादव की तबीयत ठीक नहीं है. ये चिंता की बात है. लगभग 37 फीसदी की किडनी काम कर रहा है. 

बता दें कि 30 अगस्त को तेजस्वी यादव रांची गए थे. जहां उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की थी. और झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की. और आज रिम्स में अपने पिता लालू यादव से मुलाकात की. फिर देर शाम पटना लौट आए.

Suggested News