तेजस्वी की हुई वापसी,34 दिनों बाद लौटे पटना,बढ़ेगी राजनीतिक सरगर्मी

PATNA : लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद तेजस्वी यादव बिहार के राजनीतिक परिदृश्य से गायब हो गए थे ।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में राजद अपने स्थापना काल के बाद से सबसे बुरी हार का सामना किया था एक भी सीट नहीं मिलने से पार्टी के मुखिया से लेकर कार्यकर्ता तक सदमे में चले गए थे ।

29 मई को पटना से गायब हुए तेजस्वी ने 2 दिन पहले  अपनी बीमारी का हवाला देते हुए बताया था कि मुझे बिहार की चिंता है मैं गायब नहीं हूं मैं अपनी बीमारी का इलाज करा रहा हूं ।

इस बीच तेजस्वी के विरोधियों ने उन पर काफी तंज भी कसा ।

 लेकिन इस बीच  सोशल मीडिया से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तक तेजस्वी कहीं नहीं दिखे ।

इतना इतना ही नहीं उनकी पार्टी के द्वारा आयोजित किया गया विस्तार कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रमों में भी वे नहीं पहुंचे

अपनी पार्टी और परिवार के सबसे करीबी विधायक भोला यादव की बेटी की शादी में उन्होंने शिरकत नहीं की।अब आप 34 दिनों बाद तेजस्वी यादव पटना पधार चुके हैं अब देखना होगा की अपने 34 दिनों के अज्ञातवास का जवाब विरोधियों को कैसे देते हैं।

देवांशु प्रभात रिपोर्ट