बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

तेजस्वी ने एजेंडा कर लिया सेट, प्लान'17' के जरिए बदलेंगे बिहार की तस्वीर

तेजस्वी ने एजेंडा कर लिया सेट, प्लान'17' के जरिए बदलेंगे बिहार की तस्वीर

Bihar : बिहार में चुनाव नजदीक है. चुनाव के मद्देनजर आरजेडी ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. तेजस्वी यादव ने इसे घोषणा नहीं प्रण पत्र का नाम दिया है. चुनाव से पहले तेजस्वी यादव में प्लान '17' पर फोकस किया है. चुनावी रैली हो या फिर सोशल मीडिया तेजस्वी हर माध्यम के जरिए अपने इस प्लान को बल देते दिख रहे हैं. आरजेडी की तरफ से जारी प्रण पत्र में  बिहार को बदलने के लिए 17 बिंदुओं पर काम करने का प्रण लिया गया है, जिसमें मुख्यतः रोजगार, शिक्षा, कृषि, उद्योग समेत अन्य मुद्दों को शामिल किया गया है.

इन एजेंडे पर तेजस्वी का फोकस 

1. रोजगार
2. शिक्षा
3. कृषि
4. उद्योग
5. उच्च शिक्षा और रोजगार
6. महिला सशक्तिकरण और परिवार कल्याण
7. स्मार्ट गांव
8. स्वयं सहायता समूह
9. पंचायती राज संस्थान
10. सामुदायिक विकास और गरीबी उन्मूलन
11. पशुपालन और मतस्यपालन
12. स्वास्थ्य सेवाएं
13. सरकारी सेवा से जुड़े मुद्दे
14. बिहार की सांस्कृतिक विरासत और रचनात्मक उद्योग
15. खेल नीति
16. आधारभूत संरचनात्मक विकास
17. जलवायु परिवर्तन के संबंधित प्रतिबध्दताएं

इन 17 मुद्दों पर तेजस्वी काम कर रहे हैं. हर मंच से तेजस्वी ये दावा कर रहे हैं कि अगर उनकी सरकार बनी तो इसपर फोकस किया जाएगा. तेजस्वी के इस एजेंडे पर जनता कितना भरोसा करती है ये तो वक्त ही बतायेगा लेकिन इतना तय है कि तेजस्वी इस एजेंडे के साथ चुनावी रण में उतरे हैं. 

Suggested News