तेजस्वी यादव का फिर नीतीश सरकार पर हमला, सुशासन सरकार को बताया 'थूशासनी सरकार'

पटना: पूरे प्रदेश से जिस तरह बालिका गृह संवासिनियों के भागने की खबर आ रही है. वहीं सरकार पर इस मुद्दे को लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं. इसको लेकर विपक्ष भी सरकार पर हमला कर रहा है. और सुशासन पर सवाल खड़े कर रहा है. 

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा है- का हो चाचा जी?? ऐसे घिनौने कुकृत्य तो चकलाघर में भी नहीं होते होंगे जैसे इस थूशासनी सरकार के संरक्षण में हो रहे है। क्या इसी को सुशासनी परिभाषा में न्याय के साथ विकास कहते है? सीएम बतायें, कितने बालिकागृहों में सरकार समर्थित ऐसे दरिंदगी भरे घिनौने प्रोजेक्ट चल रहे है?

तेजस्वी यादव ने पूर्णिया नारी गुंजन मामले पर नीतीश कुमार से सवाल किया है. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले इस बालिका गृह से 2 लड़कियां फरार हुई थी. जिसके बाद ये खबर सामने आयी कि बालिका गृह में सवासिनियों से गंदा काम कराया जाता है और इसमें वहां के कर्मचारी संलिप्त हैं.