बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

तेजस्वी के बंगले पर हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, 7 जनवरी को आएगा फैसला

तेजस्वी के बंगले पर हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, 7 जनवरी को आएगा फैसला

PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर पटना हाईकोर्ट से आ रही है जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का सरकारी बंगले को लेकर कोर्ट में चल रही सुनवाई पूरी हो गई है हाईकोर्ट ने इस मामले में सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है। मुख्य न्यायाधीश ए पी शाही की खंडपीठ ने सभी पक्षों की दलील सुनने के बाद सुनवाई को खत्म करते हुए आगामी 7 जनवरी की तारीख  फैसला सुनाने के लिए सूचीबद्ध करने का आदेश दिया है।

आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को 5 देशरत्न मार्ग स्थित आवास खाली कराने का आदेश भवन निर्माण विभाग ने जारी किया था। यह आवास तेजस्वी यादव को बिहार के उप मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए आवंटित किया गया था। बाद में तेजस्वी यादव इस पद से हट गए जिसे आधार मानते हुए भवन निर्माण विभाग में तेजस्वी यादव को नया आवास आवंटित किया।

बंगले की यह लड़ाई हाईकोर्ट तक जा पहुंची थी। तेजस्वी यादव की याचिका पर आज इस मामले में सुनवाई पूरी हो गई। अब 7 जनवरी को इसका फैसला होगा कि तेजस्वी 5  देशरत्न मार्ग स्थित सरकारी बंगले में रहेंगे या भवन निर्माण विभाग की तरफ से आवंटित किसी दूसरे बंगले में।

Suggested News