बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मेहुल चोकसी के भारतीय नागरिकता छोड़ने पर तेजस्वी का तंज, 'भक्तगणों, ठोको ताली...'

मेहुल चोकसी के भारतीय नागरिकता छोड़ने पर तेजस्वी का तंज, 'भक्तगणों, ठोको ताली...'

PATNA : पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी ने आधिकारिक तौर पर भारतीय नागरिकता को छोड़ दिया है. जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कैसा है. तेजस्वी यादव ने मेहुल चोकसी को प्रधानमंत्री का भाई बताया है. 

तेजस्वी यादव ने ट्वीट में लिखा है कि 'देश का हज़ारों करोड़ लेकर विदेश भागे प्रधानमंत्री जी के मेहुल भाई ने देश की नागरिकता छोड़ दी है।

भक्तगणों, ठोंको ताली...'

बता दें कि कल ही मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण मामले को लेकर सुनवाई होनी थी. लेकिन सुनवाई से पहले ही मेहुल चोकसी ने भारतीय पासपोर्ट को एंटीगुआ हाई कमिशन में जमा करा दिया है और खुद को एंटीगुआ का नागरिक बताया है. ऐसे में उसे भारत लाने के प्लान को झटका लगा है. मेहुल चोकसी 13,500 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) धोखाधड़ी मामले के मुख्य आरोपियों में से एक है. 


Suggested News