बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पीएम मोदी की अपील के बाद बिहार में बबुआ-चच्चा की पॉलिटिक्स, तेजप्रताप और डिप्टी सीएम आए आमने-सामने

पीएम मोदी की अपील के बाद बिहार में बबुआ-चच्चा की पॉलिटिक्स, तेजप्रताप और डिप्टी सीएम आए आमने-सामने

पटना : बिहार कोरोना की संकट से गुजर रहा है लेकिन इस बीच भी पीएम के 5 अप्रैल को रात 9 बजे रोशनी करने की अपील को लेकर सियासत तेज हो गई है.  बिहार में अब बबुआ चच्चा पॉलिटिक्स शुरू हो गई है.

पीएम मोदी के अपील के बाद तेजप्रताप ने ट्वीट कर लिखा था कि लालटेन भी जला सकते हैं. तेजप्रताप के इस ट्वीट के बाद बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने तेजप्रताप पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया कि अब लालटेन का जमाना चला गया, गांव में भी घर घर बिजली पहुंच गई है. दीया, मोमबत्ती,हिन्दू  ईसाई पूजा के लिए घर में रखते हैं .मोबाइल तो सबके पास है ही.इसलिए पीएम ने लालटेन का जिक्र नहीं किया. समझे बबुआ?

डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने तेजप्रताप पर अटैक क्या बोला. लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने तपाक से ट्वीट कर मोदी को घेर लिया. तेजप्रताप ने ट्वीट कर लिखा है कि हल्की सी हवा में भी लालटेन को देखकर मोमबत्ती अन्धकार मिटाने का कार्य बन्द कर देती है। बल्कि गहनतम अन्धकार में भी टिमटिमाती हुई लालटेन भुले-भटके राहगीरों का मार्गदर्शन कराती आई है।समझे चच्चा ??

Suggested News