तेजप्रताप ने RJD प्रत्याशी को बताया बीजेपी का एजेंट, कहा- शिवहर में बाहरी प्रत्याशी नहीं चलेगा

न्यूज़ 4 नेशन डेस्क : लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने शिवहर लोक सभा क्षेत्र में अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे हैं.  तेजप्रताप यादव ने लालू-राबड़ी मोर्चा के प्रत्याशी अंगेश कुमार सिंह के समर्थन में रोड शो किया और वोट देने की अपील की.

इस दौरान तेजप्रताप यादव ने आरजेडी के घोषित उम्मीदवार सैयद फैसल अली को बीजेपी का एजेंट करार दिया और कहा कि मुख्तार अब्बास नकवी के साथ उनकी तस्वीर है. शिवहर में बाहरी प्रत्याशी नहीं चलेगा. वहीं तेजप्रताप यादव ने खुद को बागी कहने वाले को जवाब देते हुए कहा कि वे लालू के बेटे हैं और उनमें लालू का खून है.

राजद उनकी पार्टी है तो वे बागी कैसे हुए? अगर लोग अगर हमको बागी समझते हैं, तो मैं बागी ही सही. इस दौरान  लालू यादव जब क्षेत्र में जनसभा करने के लिए निकलते थे तो उनके स्टाइल पर लोगों की खास नजर होती थी. ठीक वैसा ही काम उनके बेटे तेजप्रताप यादव ने किया है जब शिवहर में रोड शो के दौरान गाड़ी से सत्तू निकालकर घोलने लगे.