PATNA – जोकीहाट चुनाव
प्रचार के अंतिम दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर
सीधा और तीखा हमला बोला है. तेजस्वी ने ट्विट के जरिये सीएम नीतीश को निशाने पर
लेते हुए तंज कसा है. अपने कर्नाटक दौरे का जिक्र करते हुए तेजस्वी ने कहा है कि बिहार
के बिकाऊ मुख्यमंत्री कर्नाटक में खूब चर्चे में हैं. तेजस्वी ने कहा कि कर्नाटक
के लोग पूछ रहे हैं कि बीजेपी के लाख कोशिशों के बावजूद उनके राज्य का एक भी
विधायक नहीं बिका लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री कैसे बिक गए ? तेजस्वी ने एक बिहारी होने के नाते इसे चुभने वाला बताया
है.

जदयू ने भी किया
पलटवार
मुख्यमंत्री
नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव के इस हमले पर जदयू ने भी पलटवार किया है. जदयू के
मुख्य प्रवक्ता संजय ने तेजस्वी यादव से सवाल किया है कि उन्हें एक बिहारी होने के
नाते कभी इस कलंक की फ़िक्र हुई क्या कि उनके पिता लालू प्रसाद ने बिहार का ख़जाना
लूट लिया. संजय सिंह ने ट्विट कर तेजस्वी को घेरते हुए कहा कि जानवरों का हक़ मार
कर खाने से बिहार की कितनी बदनामी हुई ?

जोकीहाट में
वोटिंग के पहले का है टकराव
राजद – जदयू के बीच का यह ताज़ा टकराव जोकीहाट में 28
मई को होने वाले वोटिंग के पहले दबाव की सियासत
का हिस्सा माना जा रहा है. माना जा रहा है की अगले एक दो दिनों तक बयानबाजी और तेज़
होगी.