पटना में टेम्पो गैंग के बदमाशों ने की कर्मी को लूटने की कोशिश, शिकायत लेकर थाने पहुंचा पीड़ित

पटना में टेम्पो गैंग के बदमाशों ने की कर्मी को लूटने की कोशिश, शिकायत लेकर थाने पहुंचा पीड़ित

PATNA : पटना में अपराधियों में पुलिस का खौफ बिलकुल ख़त्म होता नजर आ रहा है। पुलिस के सुरक्षा के तमाम दावे फेल हो गए है। ताजा मामला पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। राहगीरों को टेम्पो गैंग के सदस्यों ने टेम्पू सवार अररिया के रहने वाले युवक अभिषेक को निशाना बनाया है। 

पीड़ित अभिषेक एक निजी कंपनी में कार्यरत है और आज गुरूवार को पटना निजी काम से आये थे। इसी दौरान बस स्टैंड से ऑटो गैंग के शातिर अपराधियों ने अनिशाबाद छोड़ने की बात कह उसे अपने साथ बिठा लिया। 

पीड़ित की माने तो गुरूवार को सुबह के चार बजे का वक्त रहा होगा। जब टैम्पो गैंग के अपराधियों ने उसे कोतवाली थाना इलाके में सुनसान जगह देख ले आये। जहाँ उसके दो मोबाईल और लगभग छह सौ रुपये लूटने लगे। 

पीड़ित के विरोध करने पर अपराधियों ने मारपीट की। जिसके बाद उसे टेम्पू से उतारकर  फरार हो गए। फिलहाल पीड़ित ने कोतवाली थाना पहुँचकर मामले की लिखित शिकायत दे दी है। जिसके बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। 

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Find Us on Facebook

Trending News