बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गया में दस दिवसीय एनसीसी कैंप का हुआ समापन, कैडेट्स ने सैन्य गतिविधियों का लिया प्रशिक्षण

गया में दस दिवसीय एनसीसी कैंप का हुआ समापन, कैडेट्स ने सैन्य गतिविधियों का लिया प्रशिक्षण

GAYA : चांकद +2 स्कूल परिसर में चल रहे 6 बिहार बटालियन दस दिवसीय एनसीसी कैंप का बुधवार को कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डीपी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर समापन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कैंप में गया ग्रुप के 416 एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया, जिसमें उन्होंने पीटी,योग, ड्रिल,खेलकूद,शस्त्र प्रशिक्षण, प्राथमिक चिकित्सा, मैप रीडिंग, फायर फाइटिंग, रैपलिंग, एनडीआरएफ,टेंट पिचिंग,गेम, डिक्लेमेशन कंटेस्ट,सहित सैन्य गतिविधियों का प्रशिक्षण लिया। इसमें कैडेट्स ने समापन कार्यक्रम के जरिए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके पूर्व क्वाटर गार्ड पर कमांडिंग ऑफिसर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। 

इस मौके पर कमांडिंग आफिसर कर्नल डीपी सिंह ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी आपको एक ऐसा मौका देती है जो जीवन में हर किसी को नहीं मिलता। एनसीसी में भर्ती होना आसान नहीं है। इसमें बहुत ताकत और हौसले की जरूरत होती है और मैं चाहूंगा कि हर एनसीसी कैडेट एनसीसी सी प्रमाण पत्र लेकर ही आगे बढ़े। कमांडिंग आफिसर कर्नल डीपी सिंह ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट करने वाले एनसीसी कैडेटों को पुरस्कृत किया।

इस मौके पर कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डीपी सिंह,सुबेदार मेजर उगम सिंह, सूबेदार जीएस महतो, सुबेदार अनिल कुमार, सूबेदार राजेश आर, नायक सूबेदार गणेश, बीएचएम हीरा राम, सीएचएम नरेंद्र, हवलदार भूपेंद्र कुमार,हवलदार नरेंद्र,कमल सिंह,अजय कुमार, पंकज कुमार शर्मा,एनसीसी पदाधिकारी मुनिचंद्र मोची,सीनू कुमारी सिन्हा,टी.खान, विकास, राजकुमार सहित कई जवान व कैडेट्स शामिल थे।

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट

Suggested News