मुजफ्फरपुर में ठंड के दस्तक देते हीं चोरों का आतंक बढ़ गया है. चोरों नेा एक गल्ला दुकान को निशाना बनाते हुए लाखो का माल समेट लिया और फरार हो गए. मुजफ्फरपुर के सकरा में चोरों ने एक गल्ला दुकान को निशाना बनाते हुए लाखो की चोरी की.चोरों ने लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं लाखों की चोरी की घटना से दुकान के मालिक के घर कोहराम मचा हुआ है.
स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन घटना की जानकारी दी. मामले की सूचना मिलते ही सकरा थाना पुलिस मौके पर पहुंचे गई. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और चोरों को जल्दी हीं गिरफ्तार कर लिया जाएगा.