बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सरकार द्वारा विज्ञापित कोविड जांच लैब में जांच अतिशीघ्र आरम्भ हों - डॉ.सुनील

सरकार द्वारा विज्ञापित कोविड जांच लैब में जांच अतिशीघ्र आरम्भ हों - डॉ.सुनील

PATNA : प्राइवेट डॉक्टर एंड हॉस्पिटल एसोसिएशन की ओर से कहा गया है कि मानवता के सेवा करने के लिए और सरकारी आदेश का सम्मान करते हुए तमाम प्राइवेट अस्पतालों खूले है और मरीजों का इलाज भी कर रहे हैं. 

संस्थान सुचारू रूप से काम कर रहे हैं. हालाँकि एसोसिएशन की ओर से कहा गया की इनडोर मरीजों को एडमिट करने से पहले जो सस्पेक्टेड केस रहते है तो उनका कोरोना टेस्ट करना चाहिये. 

ऑपरेशन से पहले भी यह महसूस किया गया है कि कोविड(19) टेस्ट हो तो यह अच्छा है. प्राइवेट डॉक्टर एंड हॉस्पिटल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ. सुनील कुमार सिंह और सचिव डॉ. सत्य प्रकाश तिवारी ने सरकार से मांग किया कि सरकार द्वारा विज्ञापित कोविड जांच लैब में जांच अतिशीघ्र आरम्भ हों. अच्छे प्राइवेट अस्पताल, जो जांच करने के लिए इच्छुक हो. 

उन्हें टेस्टिंग /कलेक्शन फैसिलिटी कि अनुमति दिया जाए. उन्होंने कहा की इतने बडे राज्य में और प्राइवेट लैब में कोविड जांच की सुविधा बहाल हो ताकि पीड़ित मानवता की सेवा हो सके. 

Suggested News