बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पुलिस की गाड़ी से कुछ दूरी पर लूटपाट, कानोंकान नहीं हुई खबर

पुलिस की गाड़ी से कुछ दूरी पर लूटपाट,  कानोंकान नहीं हुई खबर

भागलपुर। बिहार में पुलिस किस तरह के काम कर रही है। इसका ताजा उदाहरण जिले के मधुसूदन पुर में देखने को मिला है। जब पुलिस से कुछ मीटर की दूरी पर लूट की बड़ी घटना को अंजाम देकर बदमाश चलते बने और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। जबकि पुलिस की गस्ती गाड़ी बायपास पर खड़ी थी।

लूट के शिकार युवक ने बताया कि अपराधियों ने उनसे पैसों से भरा पर्स छीन लिया है। वहीं घटनाक्रम के बाद थाना क्षेत्र में अपराधियों का दुस्साहस और थाना के पुलिस की सुस्ती पर  सवाल होना लाजमी है। एक ओर  एसएसपी रोको-टोको अभियान से अपराध पर लगाने की बात करते हैं। वहीं दूसरी ओर इस तरह की अपराधिक घटना और मधुसूदन पुर थाना के पुलिस की शिथिलता एसएसपी के तमाम  दावों पर पलीता लगा रही है। हालांकि रोको-टोको अभियान के बाद अपराधी सकते में जरूर है। लेकिन यह शहरी क्षेत्र तक ही सीमित है। इसका एक कारण यह भी है कि एसएसपी देर रात में भी रोको- टोको अभियान का जायजा तो लेते हैं। लेकिन एसएसपी ग्रामीण इलाकों में किसी कारणवश नहीं जाते पाते हैं। यही कारण है कि यहां की पुलिस सर्दी में देर रात रामराज्य की परिकल्पना कर आराम से सो जाते हैं। ऐसे में अपराधिक घटना होना लाजमी है।

Suggested News