जब थाने की व्यवस्था का जाजजा लेने अचानक पहुंच गए एसपी, पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप

सुपौल।  जिले के त्रिवेणीगंज थाना परिसर में  एसपी मनोज कुमार ने शनिवार को इंस्पेक्टर कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी मनोज कुमार  ने निरीक्षण के दौरान थानों का लंबित  कांडों की समीक्षा कर विभिन्न कांडों के निष्पादन का निर्देश दिया। 

एसपी ने बताया कि इंस्पेक्टर कार्यालय में अपराध अनुप्रमाणी, मासिक कार्य वितरणी, निजी दैनिकी, साप्ताहिक गोपनीय, लूट, डकैती, समेत कई पंजी का निरीक्षण किया। पंजियों को हमेशा संधारित रखने का निर्देश दिया। उन्होंने निरीक्षण करने के उपरांत बताया कि सभी फाईलों का अवलोकन कर दिशा-निर्देश दिए गए हैं। मौके पर डीएसपी गनपती ठाकुर थाना प्रभारी संदीप कुमार सिंह ,थाना प्रभारी पंकज कुमार साह, पुलिस इंस्पेक्टर शिव किशोर प्रसाद  समेत कई पुलिस मौजूद थे।

पुलिसकर्मियों में हड़कंप

इस पहले थाने की व्यवस्था की जांच के दौरान त्रिवेणीगंज के पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। एसही मनोज कुमार ने इस दौरान थाने की पूरी व्यवस्था की जांच की। वहीं हाजत के हालत में सुधार करने के निर्देश भी दिए। वहीं इस दौरान उन्होंने थाने के पुलिसकर्मियों से उनकी समस्या को लेकर बातचीत भी की।