बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नशे में धूत होकर गाड़ी चला रहे थे कृषि विभाग के बड़े अधिकारी, पान की गुमटी पर चढ़ा दिया

नशे में धूत होकर गाड़ी चला रहे थे कृषि विभाग के बड़े अधिकारी, पान की गुमटी पर चढ़ा दिया

ARWAL ; बिहार में शराबबंदी को कितनी गंभीरता से लिया जाता है, इसका उदाहरण कई बार सामने आ चुका है, जब सरकार के अधिकारियों को ही नशे में धूत पाया गया है। ताजा मामला अरवल जिले से सामने आया है। जहां कृषि विभाग के अधिकारी न सिर्फ नशे में धूत होकर गाड़ी चला रहे थे, बल्कि वह इतने टल्ली थे कि अपनी गाड़ी उन्होंने एक पान की गुमटी में घुसा दी। गनिमत यह रही है कि इस दौरान गुमटी का संचालक सिर्फ आशिंक रूप से चोटिल हुआ। पुलिस ने उक्त अधिकारी को हिरासत में ले लिया है। 

घटना मेहंदीया थाना क्षेत्र के जय बिगहा के राष्ट्रीय राजमार्ग 139 (एनएच-139) पर मधुश्रवा मोड़ के समीप की है. थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बक्सर कृषि विभाग में तैनात अधिकारी पिंटू सिंह उर्फ ओम सिंह है. वो भोजपुर जिले के आरा का रहने वाला है. घटना के वक्त आरोपी ने शराब पी रखी थी, ब्रेथ एनालाइजर से जब उसकी जांच की गई तो 151 पॉइंट अल्कोहल रीडिंग आई. गिरफ्तार कृषि विभाग की कार पर बिहार सरकार लिखा हुआ है

झारखंड से शराब पीकर लौट रहा था वापस

बताया जा रहा है कि आरोपी बक्सर कृषि विभाग में तैनात है और झारखंड के धनबाद से आरा जा रहा था. इस दौरान मेहंदीया थाना क्षेत्र के जय बिगहा गांव के पास मधुश्रवा मोड स्थित पान की गुमटी में उसने अपनी गाड़ी से टक्कर मार दी। घटना के बाद आस-पास के लोग वहां पहुंचे और कार चला रहे व्यक्ति को पकड़ कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया


Suggested News