बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कालाबाजारी करने वालों की अब खैर नहीं, सरकार ने किया नई कमिटि का गठन

कालाबाजारी करने वालों की अब खैर नहीं, सरकार ने किया नई कमिटि का गठन

PATNA : कोरोना को लेकर लाक डाउन होने के बाद लोगों को खाने-पीन की सामग्री को लेकर चिंता सताने लगी है। इस बीच सरकार ने बड़ा एलान किया है। सरकार ने लोगों से इसके लिए पैनिक नहीं होने को कहा है। 

दरअसल लॉक डाउन के दौरान लोगो द्वारा खाने पीने की सामग्री को लेकर चिंतित होने और बाजार में सामनों के भाव ज्यादा होने की खबर के बाद मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ बैठक की। 

बैठक के बाद खाद्य एवं उपभोक्त संरभण विभाग के सचिव ने कहा कि मीडिया के माध्यम से हम आमलोगों से य़ह अपील है कि उन्हें खाने-पीने की सामग्री की कोई कमी नहीं होने वाली है। सरकार की ओर से पूरी व्यवस्था की गई है। 

उन्होंने बताया कि एक नई कमिटी का हुआ गठन हुआ है। जिसमें वरीय अधिकारियों को शामिल किया गया है। यह कमिटि पूरे बाजार पर नजर रखेगी और कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी। 

सचिव ने कहा कि जनता से अपील है कि वे अपने घरों के अंदर रहे। उन्हें आम जीवन से जरुरतो की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी। सरकार की ओर से पूरी व्यवस्था की गई है। 

सिर्फ जरुरी काम के लिए ही घर से बाहर निकले। घर के अंदर रहकर खुद के साथ-साथ और को भी सुरक्षित रखे। 

पटना से प्रणव राज की रिपोर्ट


Suggested News