पीएम मोदी की रैली में पहुंचे लड़के की उतरवाई गई काली टी-शर्ट, प्रोटोकॉल का हवाला देकर पुलिस ने उतरवाया

DESK. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में आए एक युवक की काली टी शर्ट उतरवाने का मामला सामने आया है. कर्नाटक के मांड्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तैनात पुलिस और एजेंसियों ने रविवार को जनसभा में शामिल होने आए एक लड़के की टी-शर्ट उतरवा दी. 

दरअसल, लड़के ने काले रंग की टी-शर्ट पहनी हुई थी और वह अपनी मां के साथ रैली में शामिल होने आया था. पुलिस ने उसे रोका और उसकी मां से उसकी टी-शर्ट काली होने के कारण हटाने को कहा. मीडिया के अलग अलग दावों में कहा गया है कि मां ने लड़के का काला कपड़ा उतार दिया और अपने बेटे को टॉपलेस कर उस परिसर के अंदर ले गई जहां रैली की योजना थी. 

हालांकि मेटल डिटेक्टर से गुजरने के बाद मां ने दोबारा अपने लड़के को टी-शर्ट पहना दी. लेकिन, पुलिस कर्मी उसके पास पहुंचे और उससे कहा कि वे प्रोटोकॉल के कारण लड़के को काली टी-शर्ट के साथ अंदर नहीं जाने दे सकते. मां को फिर से अपने बेटे की काली टी-शर्ट उतारनी पड़ी और टॉपलेस होकर अंदर ले गई. पुलिस ने कहा कि वे प्रोटोकॉल के साथ जोखिम नहीं उठा सकते. 

Nsmch
NIHER