बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

झील में तैरता मिला महिला टीवी पत्रकार का शव, एक दिन पहले ही किया था एक्स पर किया था यह पोस्ट

झील में तैरता मिला महिला टीवी पत्रकार का शव, एक दिन पहले ही किया था एक्स पर किया था यह पोस्ट

DESK : बांग्लादेश की एक टीवी पत्रकार का शव बुधवार को ढाका की हातिरझील से बरामद किया गया। समाचार एजेंसी एएनआई ने स्थानीय मीडिया के हवाले से इसकी जानकारी दी। मृतक पत्रकार के शव की पहचान 32 वर्षीय सारा रहनुमा के रूप में की गई है, जो मीडिया हाउस गाजी टीवी में न्यूजरूम संपादक थी। वहीं महिला पत्रकार का शव मिलने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद ने पत्रकार की मौत को देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर एक और क्रूर हमला करार दिया।

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला

एक्स पर किए गए एक पोस्ट में सजीब वाजेद जॉय ने लिखा, 'रहमुना सारा गाजी टीवी न्यूज रूम की संपादक मृत पाई गईं। उनका शव ढाका शहर के हातिरझील से बरामद किया गया। यह बांग्लादेश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर एक और क्रूर हमला है। गाजी टीवी एक धर्मनिरपेक्ष है। समाचार चैनल का स्वामित्व गोलम दस्तगीर गाजी के पास है, जिसे हाल ही में गिरफ्तार किया गया था।'

बता दें कि पत्रकार को अस्पताल लाने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि, 'मैंने महिला को हातिरझील झील में तैरते हुए देखा। बाद में उसे डीएमसीएच लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।' 

वहीं बांग्लादेश समाचार आउटलेट ने कहा कि अपनी मृत्यु से पहले रहनुमा ने मंगलवार रात को अपने फेसबुक पर फहीम फैसल को टैग करते हुए एक स्टेटस पोस्ट किया था।


Editor's Picks