होटल के कमरे से बरामद हुई युवक की लाश, मामले की जांच में जुटी पुलिस

News4nation desk : झारखंड की राजधानी रांची के सदरथाना क्षेत्र के गड़ीखाना स्थित एक होटल से युवक की लाश बरामद हुई। मृतक की पहचान बिहार के दरभंगा स्थित बरहेता गांव निवासी राकेश रंजन के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुटी है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि दरभंगा निवासी राकेश रंजन अपने एक साथी गौरव मिश्रा के साथ होटल में ठहरा था। दोनों महिंद्रा फाइनेंस में नौकरी करते थे।
होटल के कर्मचारियों के मुताबिक राकेश रंजन रात में खाने के बाद सो गए थे। सुबह उनका शव बरामद किया गया।
वहीं इस संबंध में मृतक के रूम पार्टनर रांची निवासी गौरव मिश्रा ने बताया कि दोनों ने रात में खाना खाने के दौरान जमकर शराब पी थी। इसके बाद वे सो गए। सुबह राकेश के नहीं उठने पर उसने उसके मुंह पर पानी मारकर उठाने का प्रयास किया। होश नहीं आने पर डॉक्टर के पास ले गए। डॉक्टर ने बताया कि उसकी धड़कन नहीं चल रही है। इसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।