संदिग्ध परिस्थितियों में मिली युवक की लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, मामले की जांच में जुटी पुलिस

संदिग्ध परिस्थितियों में मिली युवक की लाश, परिजनों ने लगाया

मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र में उस समय हडकंप मच गया जब संदिग्ध परिस्थिति में लोगों ने एक व्यक्ति का डेड बॉडी  देखा, जिसके बाद देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगो की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने पूरे मामले की सूचना सकरा थाने की पुलिस को दी .

 मामले की सुचना प्राप्त होते ही सकरा थाना प्रभारी दल बल के साथ मौक़े पर पहुंच कर मामले की जांच कर डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है .

मामले में मृतक व्यक्ति के परिजन ने बताया कि उनका भाई अपने घर से मवेशी के लिए चोकर लाने के लिए बाइक से निकला था लेकिन हुआ वापस अपने घर नहीं पहुंचा जिसके बाद आज अहले सुबह लोगों के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की सकरा थाना क्षेत्र के जहांगीरपुरी मुरौल बांध के समीप एक डेड बॉडी को देखा गया है जिसके बाद उक्त स्थल पर पहुंचकर देखा गया तो डेड बॉडी की पहचान सकरा थाना क्षेत्र के पिलखी गजपति पंचायत के जुराबन पट्टी निवासी 45 वर्षीय शिवजी राम के रुप में हुई है. मौत की खबर सुनते हीं परिजनों के बीच चीख पुकार मच गई.

 मामले में सकरा थाना प्रभारी राजू कुमार पाल ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि सकरा थाना क्षेत्र के मुरौल बांध के समीप एक व्यक्ति का डेड बॉडी देखा गया है. वही सूचना प्राप्त होते ही मौक़े पर पहुंच कर मामले की जांच की गई तो डेड बॉडी की पहचान सकरा थाना क्षेत्र के जुराबान पट्टी निवासी शिवजी राम के रुप में हुई है. प्रथम दृष्टि मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है.

रिर्पोट- मणि भूषण शर्मा