बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दुल्हे ने कुछ कर दिया ऐसा की दुल्हन ने सपने में भी नहीं सोचा होगा, पढ़िए पूरी खबर

दुल्हे ने कुछ कर दिया ऐसा की दुल्हन ने सपने में भी नहीं सोचा होगा, पढ़िए पूरी खबर

GOPALGANJ: बीटेक की डिग्री और विदेश में अच्छी खासी सैलेरी. लेकिन युवक ने चुनी दोनों पैरों से दिव्यांग दुल्हन. यह फैसला सुनने वाले हर किसी को आश्चर्यचकित कर सकता है. लेकिन यह किसी फिल्म का दृश्य नहीं है. यह हकीकत में कर दिखाया है गोपालगंज जिले के मांझा प्रखंड के पिठौरा गाँव के निवासी कमलेश कुशवाहा ने. 

वह मांझा प्रखंड के अमेठी खुर्द गांव निवासी लालजी भगत के पुत्र हैं जो सऊदी अरब में एक नामी गिरामी कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत है. 

कमलेश ने जब सऊदी अरब में जब इंजीनियर के रूप में नौकरी की शुरुआत की. उसके बाद से घरवाले उन पर शादी करने का दवाब बनाने लगे. वह सऊदी अरब से गोपालगंज शादी के लिए ही आया था. इसी बीच किसी ने उसे बगल के गाँव पिठौरी की रहनेवाली प्रियंका कुमारी के बारे में जानकारी दी. वह दोनों पैरों से दिव्यांग थी. लेकिन कमलेश कुशवाहा जाकर प्रियंका से मिले. 

प्रियंका का अपने पैरों पर खड़ा होने का जज्बा और उसकी पढाई ने कमलेश को प्रभावित किया. इसे देखते हुए कमलेश ने दिव्यांग प्रियंका से शादी कर जीवन साथी बनाने का फैसला कर लिया. कमलेश के इस कदम को पूरे इलाके में सराहा जा रहा है.   

Suggested News