बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सीवान: दहा नदी पर बना पुल हुआ क्षतिग्रस्त, कई जिलों के आवागमन बाधित

सीवान: दहा नदी पर बना पुल हुआ क्षतिग्रस्त, कई जिलों के आवागमन बाधित

सीवान. जिले में दहा नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. यह पुल बिहार के कई जिलों को जोड़ता है. वहीं पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद प्रशासन ने पुल को बंद कर दिया है. इससे कई जिलों का आवागमन ठप हो गया है. वहीं स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. ऐसे में स्थानीय लोग प्रशासन से वैकल्पिक व्यवस्था की मांग कर रहे हैं.

बता दें कि एक सप्ताह पहले ये पुल झुक गया था, जिसको देखते हुए इस पुल पर जिला प्रशासन ने भारी वाहनों का परिचालन बंद कर दिया था. आज अचानक यह पुल एक तरफ झुक गया और पुल में दरार आ गयी. इसके बाद इस पुल पर कोई हादसा नहीं हो इसको देखते हुए प्रशासन ने पुल के दोनों तरफ बैरीकेटिंग कर दी है और आवगमन पर रोक लगाने के निर्देश दिये हैं.

वहीं पुल बंद हो जाने से स्थानीय लोगों को सीवान शहर में आने जाने के लिए अब काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शहर में आने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है. स्थानीय लोगों की मांग है कि इस नदी पर कोई अल्टरनेट व्यवस्था की जाए, ताकि स्थानीय लोगों को आने-जाने में सहूलियत हो.

Suggested News