DARBHANGA : खबर दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान से जुड़ा हुआ है। जहां कमला नदी पर बना अंग्रेंजो के समय में बना पुल दो बंट गया। इस दौरा पुल पर एक ओवरलोड ट्रक गुजर रहा था। जो कि पुल टूटने के कारण बीच में ही लटक गया। बताया जा रहा है कि ट्रक के कारण पुल टूटा है। हालांकि पुल टूटने के बाद भी किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।

वन वे है पुल
बताया जाता है कि कुशुश्वरस्थान प्रखंड के सतीघाट और राजघाट सड़क पर बना सहोरबाघाट पुल अचानक सोमवार को टूट गया. इससे आवागमन पूरी तरह ठप गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पुल अंग्रेजों ने बनवाया था। साथ ही पांच जिलों के कई पंचायतों को जोड़ता था। वन वे पुल होने के कारण इस पर एक ही गाड़ी गुजर सकती थी। घटना की सूचना के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच चुकी है. ग्रामीणों की मदद से ट्रक को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
किया गया था मरम्मत
बताया गया कि इस पुल का कुछ समय ही प्रशासन ने मरम्मत करवाया था। जिसके बाद लोगों ने पुल पर भारी वाहनों के आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की थी, लेकिन इसको लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई।