बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शिक्षक पात्रता परीक्षा की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने ललन सिंह को घेरा, बोले- मांग नहीं पूरी होने पर पांच लाख वोट भूल जाइए

शिक्षक पात्रता परीक्षा की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने ललन सिंह को घेरा, बोले- मांग नहीं पूरी होने पर पांच लाख वोट भूल जाइए

पटना. बिहार टीईटी छात्र संघ ने बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की मांग को लेकर आक्रोश जताया और जेडीयू कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान अभ्यर्थियों ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की गाड़ी को भी घेर लिया। ललन सिंह जैसे ही निकले तो बिहार टीईटी के अभ्यर्थी उनसे सवाल जवाब करने लगे। अभ्यर्थियों ने कहा कि अगर मेरी पात्रता परीक्षा नहीं हुई तो आप पांच लाख वोट भूल जाइए।

गौरतलब है कि बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा बीटेट 2017 के बाद नहीं हुई है। वहीं बीटेट प्रदेश अध्यक्ष सुधांशु रंजन ने बताया कि हमने गर्दनीबाग में भी 14 जून 2022 से लगातार महीनों बैठे रहे। फिर भी सरकार सुध नहीं लेने आई। इसके बावजूद भी अभी तक कोई आश्वासन नहीं मिला। इसलिए हम लोग अब सड़क पर प्रदर्शन करने को मजूबर हैं। उन्होंने कहा कि हम लोगों की मांग है कि जल्द शिक्षक पात्रता परीक्षा कराई जाए। हम लोग अब परेशान हो चुके हैं।



Suggested News