सुल्तानगंज नप की उप मुख्य पार्षद के पति को गोली मारने का मामला, पुलिस ने दूसरे आरोपी को किया गिरफ्तार

BHAGALPUR : जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के बाईपास रोड के पास 23 तारीख को सुल्तानगंज नगर परिषद की उप मुख्य पार्षद नीलम देवी की पति रामधनी यादव को अपराधियों के द्वारा गोली मारकर घायल करने के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। 

घटना के बाद एक अपराधी प्रशांत को ग्रामीणों के द्वारा पकड़कर उसकी जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया था। पकड़ा गया आरोपी बरियारपुर का रहने वाला था। वही उससे पूछताछ के बाद दूसरे अपराधी आनंद जो मुंगेर जिले के खड़गपुर का रहने वाला है। उसे भी गिरफ्तार किया गया है। 

Nsmch
NIHER

वहीं घटना में प्रयुक्त दो देशी कट्टा, तीन खोखा, 6 जिंदा गोली, दो मोबाइल और मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने बरामद किया है। वरीय पुलिस अधीक्षक का कहना है कि यह दोनों गिरफ्तार अपराधी सुपारी लेकर घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे। वही घटना करवाने वाले और इसके मिडिलमैन की भी पहचान हो गई है। जल्द ही पुलिस उनकी भी गिरफ्तारी कर लेगी।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट