2024 में जो बदलाव देखना चाहते हैं तेजस्वी वह उनपर ही पड़ेगा भारी, चुनाव परिणाम के पहले चिराग का बड़ा दावा...

2024 में जो बदलाव देखना चाहते हैं तेजस्वी वह उनपर ही पड़ेगा

PATNA: चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव के हमले पर पलटवार करते हुए कहा है कि 2024 में चेंज होगा जरुर होगा और चेंज ये होगा की महागठबंधन को जो एक सीट मिल रही है वो भी हमें मिलेगी। दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि देश की जनता बोल रही है चेंज इन 24 इसको लेकर चिराग पासवान ने कहा जरूर चेंज होगा लेकिन जो भी एक सीट इन्होंने जीता है वह भी उनसे छिन जाएगी और इनका गठबंधन जीरो पर आउट होगा। यह चेंज जरूर आएगा

चिराग पासवान ने कहा कि, ऐसी बातें करने की बजाय थोड़े सी मेहनत थोड़ा सा अपने प्रत्याशियों पर काम कर लें। जितना ध्यान मेरे प्रधानमंत्री, मुझ पर और हम लोगों पर दे रहे हैं उसका एक प्रतिशत हिस्सा भी अपने प्रत्याशियों अपने गठबंधन की चिंता कर ले। तो इनका जमानत बच जाएगा। इनके प्रत्याशी चुनाव में कुछ अच्छा प्रदर्शन कर लेंगे। 

उन्होंने कहा कि, बिहार में महागठबंधन के नेता कांग्रेस के नेताओं को बुला लें, बोल दे एक बार राहुल जी को प्रियंका जी को कि थोड़ा सा समय बिहार को भी दे दें। तो उनके गठबंधन की मजबूती दिखेगी। गठबंधन की मजबूती दिखेगी तो संभवत जो यह लोग अपने जमानत तक बचा पाएंगे। तो शायद वह जमानत बचाने में कामयाब हो जाए, लेकिन जिस चेंज की यह बात कर रहेंगे वह चेंज होगा किशनगंज सीट इस बार हम लोग जीत लेंगे। 

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि, भारतीय जनता परेशान है भारतीय जनता पार्टी से।  इसलिए 𝟐𝟎𝟐𝟒 का चुनाव देश की जनता स्वयं 𝐁𝐉𝐏 से लड़ रही है और कह रही है “𝐂𝐡𝐚𝐧𝐠𝐞 𝐢𝐧 चौबीस” “𝐂𝐇𝐀𝐍𝐆𝐄 𝐈𝐍 𝟐𝟒- चेंज इन चौबीस” देश के युवा कह रहे है कि हमारा 𝐏𝐚𝐩𝐞𝐫 𝐋𝐞𝐚𝐤 कराने वाली बीजेपी का हम 𝐄𝐥𝐞𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐋𝐞𝐚𝐤 करेंगे।