बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जाप के रेल चक्का जाम का दिख रहा मिला-जुला असर, कई जगहों पर रेल सेवा प्रभावित

जाप के रेल चक्का जाम का दिख रहा मिला-जुला असर, कई जगहों पर रेल सेवा प्रभावित

PATNA : विशेष राज्य का दर्जा दिलाने और इटंर तथा मैट्रिक की परीक्षा में हुई तथाकथित गड़बड़ियों के विरोध में जन अधिकार पार्टी आज रेल चक्का जाम कर रही है। पार्टी के इस रेल चक्का जाम का पूरे प्रदेश में मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है। 

THE-COMBINED-IMPACT-OF-JAPS-RAIL-CLIMB-JAM-AFFECTING-RAIL-SERVICE-IN-MANY-PLACES2.jpg

अपनी मांगों को लेकर जन अधिकार पार्टी एवं युवा शक्ति के कार्यकर्ता सुबह ही सड़कों पर उतर आए। नेताओं और कार्यकर्ताओ ने राज्य के अलग-अलग जिलों में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। पार्टी के संरक्षक और सांसद पप्पू यादव खुद पटना के राजेन्द्र नगर टर्मिनल पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन करते हुए कई ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा दी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। वहीं राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर प्रदर्शन के दौरान पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव समेत कई अन्य नेताओं को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। 

THE-COMBINED-IMPACT-OF-JAPS-RAIL-CLIMB-JAM-AFFECTING-RAIL-SERVICE-IN-MANY-PLACES4.jpg

उधर गया में कार्यकर्ताओं ने अजमेर-सियालदह, हावड़ा-जोधपुर, हावड़ा-मुंबई मेल सहित कई ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा दी। मामले की जानकारी मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया। एहतियात के तौर पर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं को थाने लाया गया। इसके बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया गया।

THE-COMBINED-IMPACT-OF-JAPS-RAIL-CLIMB-JAM-AFFECTING-RAIL-SERVICE-IN-MANY-PLACES5.jpg

प्रदर्शन कर रहे नेताओं ने कहा कि जब तक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल जाता, उनका आंदोलन जारी रहेगा। आज पूरे बिहार में रेल चक्का जाम किया जा रहा है। इसके बाद 25 जून को पूरे बिहार को बंद कराया जाएगा। अगर इसके बाद भी सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती है, तो पूरे देश में चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा। 

Suggested News