बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जब्त शराब को मालखाने में रखने की जगह किया गायब, तीन चौकीदार और एक संविदा चालक को किया गिरफ्तार

जब्त शराब को मालखाने में रखने की जगह किया गायब, तीन चौकीदार और एक संविदा चालक को किया गिरफ्तार

HAJIPUR : जिले के भगवानपुर थाना अंतर्गत सथिऔता गांव से 322.36 लीटर विदेशी  जब्त शराब को पुलिस के मालखाने में रखने से पहले चोरी होने का मामला सामने आया है। इसमें पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन चौकीदारों और एक संविदा वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया है।  

मामले में बताया गया कि   भगवानपुर थाना अध्यक्ष को गुप्त रूप से यह सूचना प्राप्त हुई कि उक्त कांड में जब्त शराब 322.36 लाइटर से अधिक था, जिसे भगवानपुर थाने के चौकीदार एवं गृह रक्षक के द्वारा माल खाने में शराब रखने से पूर्व कुछ शराब की बोतल की चोरी कर लिया गया है। इस संबंध में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह ज्ञात हुआ कि दिनांक 1/6/24 को शराब मालखानामें रखने से  से पूर्व भगवानपुर थाने के चौकीदार राजेश कुमार महतो जालंधर पासवान रूपेश पासवान  गृह रक्षक सचिन कुमार एवं भगवानपुर थाने के संविदा वाहन चालक पप्पू कुमार के द्वारा लगभग दो से तीन कार्टन शराब की बोतल को कूड़े कचरे में छुपा कर चोरी कर लिया गया है।

 इस संदर्भ में भगवानपुर थाने में मामला दर्ज थाना परिसर में शराब की गिनती और मालखाना में रखने के दौरान  2 से 3 कार्टून शराब को कचरे के रूप में फेंकने का बहाना बनाते हुए चोरी कर लेने के आरोप में चौकीदार राजेश कुमार महतो जालंधर पासवान रूपेश पासवान एवं थाने के संविदा वाहन चालक पप्पू कुमार को गिरफ्तार करने आए हिरासत में जेल भेजा जा रहा है। 

क्या कहते हैं वैशाली एसपी

इस संबंध में वैशाली एसपी हरकिशोर राय ने प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दिया है कि  थाना परिसर में शराब गिनती और मलखाना में रखने के दौरान दो से तीन कार्टून शराब को कचरे के रूप में फेंकने का बहाना बनाते हुए चोरी कर लेने के आरोप में चौकीदार समेत थाने के संविदा वाहन चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। घटना में संयुक्त शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु कार्रवाई की जा रही है

Editor's Picks