बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लोगों के विरोध के बाद फिर से शुरू हुआ अगुवानी एप्रोच पथ का निर्माण कार्य, भारी संख्या में पुलिस बल की हुई तैनाती

लोगों के विरोध के बाद फिर से शुरू हुआ अगुवानी एप्रोच पथ का निर्माण कार्य, भारी संख्या में पुलिस बल की हुई तैनाती

BHAGALPUR : सुलतानगंज अगुवानी एप्रोच पथ में छः दिन पूर्व कासीमपुर के रैयत किसानों द्वारा कार्य बंद करा दिया गया था। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर लोगों ने पथराव कर दिया था। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी लोगों पर लाठीचार्ज किया था। 


इस बवाल को देखते हुए आज सोमवार को एसडीओ धन्नजय कुमार, डीएसपी डॉ.गौरव कुमार, सीओ शंभुशरण राय, बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू, सांख्यिकी पदाधिकारी राजेश कुमार ,थानाध्यक्ष लाल बहादुर भारी संख्या में दल बल के साथ अगुवानी एप्रोच पथ के पास पहुंचे और अगुवानी एप्रोच पथ का निर्माण कार्य शुरू कराया गया। 

इस दौरान एसडीओ धन्नजय कुमार ने बताया कि अगुवानी एप्रोच पथ का निर्माण कार्य शुरू कराया गया हैं। पुल के निर्माण के लिए मजिस्ट्रेट के रूप में सांख्यिकी पदाधिकारी राजेश कुमार नियुक्त किये गये हैं। साथ ही पुलिस बल की तैनाती भी की गई हैं। ताकि फिर किसी तरह का बवाल न हो। डीएसपी डॉ.गौरव कुमार ने बताया की सुरक्षा व्यवस्था के साथ अगुवानी एप्रोच पथ का कार्य सुचारू रुप से किये जा रहे हैं। इस दौरान बडी संख्या में जिला एवं स्थानीय पुलिस सहित कर्मचारी मौजूद थे।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट 

Suggested News