खगड़िया... जिले के गोगरी प्रखंड अंतर्गत शेरगढ़ गांव में अपराधियों ने 18 वर्षीय एक युवती को गोलियों से छलनी कर दिया। युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हालांकि गोली किसने मारी और क्यों मारी इसका पता पुलिस को अब तक नहीं चल पाया है। पुलिस मृतक के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
वैसे जब तक घटना को अंजाम देने वाले की पहचान नहीं हो जाती है। तब तक कुछ कहना जल्दबाजी होगी। इस घटना के बारे में पुरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। इस घटना की सूचना मिलते ही गोगरी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शरत कुमार अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुटी है। मृतक की पहचान शेरगढ़ निवासी मोहम्मद नजीम की पुत्री चांदनी खातून के रुप में की गई है।