BHAGALPUR : सुलतानगंज थाना क्षेत्र के असियाचक पंचायत के नवीन टोला मे एक वृद्ध का गला दबाकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश मे आया हैं। घटना के सम्बन्ध में ग्रामीणों ने बताया की मृतक 53 वर्षीय नारायण यादव हैं।
घर में ही गला दबाकर हत्या करने का आरोप परिजनों द्वारा पडोस के लोगों पर लगाया जा रहा है। इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को मिली। जिसके बाद घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुचकर फोरेंसिक टीम से जांच कराते हुए शव को अपने कब्जे मे कर लिया हैं।
वहीं पुलिस परिजन के बयान पर जांच करते हुए शव को पोस्मार्टम के लिए भागलपुर मायागंज भेज दिये हैं। उधर इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट