बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बढ़ गई बिहार मैट्रिक बोर्ड के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि, अब इस तारीख तक छात्र भर सकते हैं अपना फॉर्म

बढ़ गई बिहार मैट्रिक बोर्ड के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि, अब इस तारीख तक छात्र भर सकते हैं अपना फॉर्म

PATNA : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक व इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। अब मैट्रिक परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि आठ अक्टूबर तक होगी। इससे पहले इस की अंतिम तिथि बीते 25 सितंबर तक ही थी। परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाए जाने के बाद अब जो छात्र भरने से चूक गए हैं, वह भी अपना फॉर्म भर सकते हैं। अब स्टूडेंट्स अपने स्कूल व कॉलेज जाकर ऑनलाइन फॉर्म आठ अक्टूबर तक जमा कर सकते हैं।

परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने के साथ  रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा नहीं करनेवाले स्टूडेंट्स को भी आठ अक्टूबर तक शुल्क जमा कर सकते हैं। जिस स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन या परीक्षा फॉर्म शुल्क जमा नहीं होगा. उनका एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा। 

इसके साथ ही बीएसईबी ने सभी स्कूल और कॉलेजों को निर्देश दिया है कि अगर किसी स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन कार्ड में किसी प्रकार की गड़बड़ी है तो वे उसे ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं.

Suggested News